Read Time:1 Minute, 10 Second
आरती कुमारी की रिपोर्ट
राम नवमी पूजा के शुभ अवसर पर माननीय मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर जी के प्रतिनिधि के रूप में 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष श्री नितेश सिंह जी रंका अनुमंडल मुख्यालय स्थित
श्री रघुनाथ अखाड़ा पहुंचकर पूजा कमेटी को 51000 हजार रुपए राम नवमी पूजा भव्य रूप से मनाने के लिए सहयोग राशि दिया।
साथ ही साथ प्रवचन में आए हुए भक्तजन के मांग पर श्री रघुनाथ अखाड़ा मंदिर परिसर मे बनाए गए हॉल में टाइल्स लगाने की मांग की गई भक्तजनों के मांगों की पूर्ति करते हुए राम नवमी पूजा के 2 दिन के बाद माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के निर्देश पर टाइल्स का कार्य प्रारंभ के लिए कमेटी को बोला गया है।
101 total views, 2 views today