रंका-: प्रखंड के सोनदाग पंचायत के सोनदाग चरमुहान शिव चबूतरा के पास युवा क्लब राम नवमी पूजा समिति के द्वारा 9 दिन मां दुर्गा का पाठ और मध्य प्रदेश से आई प्रवचन कर्ता बहन शिरोमणि जी के द्वारा प्रवचन कराया जा इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के प्रतिनिधि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी रंका ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया और माननीय मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी के तरफ से 51000 हजार रुपैया का सहयोग राशि कमेटी को देने की घोषणा की गई और साथ ही साथ मध्य प्रदेश से चल कर आई प्रवचन कर्ता बहन शिरोमणि जी को झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी रंका की ओर से गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी ,उपाध्यक्ष अरविंद प्रसाद सोनी, युवा उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी, झामुमो महिला मोर्चा के सदस्या पूर्व मुखिया मालती देवी, युवा उपसचिव राजकिशोर राम, युवा प्रखंड सदस्य संतोष राम ,सोनदाग पंचायत के मुखिया रीमा देवी ,कंचनपुर पंचायत के युवा सचिव लवली उराव ,सोनदाग पंचायत के पंचायत अध्यक्ष संतोष ठाकुर ,दीपक प्रजापति युवा क्लब के अध्यक्ष विजय ठाकुर, सचिव संजय प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता एवं युवा क्लब के सभी सदस्य गण एवं काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
152 total views, 1 views today