Read Time:49 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट-रमना थाना पुलिस ने कांड संख्या 31/2023 के प्रथमिक अभियुक्त धुरकी थाना क्षेत्र के सिवरी निवासी शुकलेश राय पिता विश्वनाथ राय को शुक्रवार के देर रात्री शिवरी स्थित घर से गिरफ्तार कर शनिवार को श्री बंशीधर नगर स्थित न्यायिक हिरासत मे भेज दिया।थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि फरार चल रहे शुकलेश पर अवैध तरिके से खनिज पदार्थों के दोहन,परिवहन और बिक्री का मामला दर्ज है।