भंडरीया से सत्येंद्र कुमार केसरी उर्फ टेम्पू की रिपोर्ट
भंडरिया पुलिस ने बिजली तार चोरी के मामले में पांच आरोपीयों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है । गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र के चपीया गांव निवासी महेश किसान पिता अमृत किसान, मुटका किसान पिता जाटा किसान, अनिल खाखा पिता मीखेल खाखा ,शंकर सिंह पिता हरावण सिंह एवं रंका थाना के सोनपुरवा गांव निवासी तौफीक अंसारी पिता गुलाब अंसारी का नाम शामिल है। भंडरिया पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर सभी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया थाना इंस्पेक्टर संजय खाखा ने कहा कि चपीया, मदगड़ी सहित अन्य गांव में बिजली विभाग द्वारा बिजली के खंभे में तार लगाई गई थी। उक्त चोरों ने बिजली के खंभा की तार काटकर चोरी कर लिया था। बिजली विभाग द्वारा इस बिजली तार चोरी के विरुद्ध भंडरिया थाना में कांड संख्या 18/ 2023,दिनांक 15- 4 -2023 को दर्ज कराया था । उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था। भंडरिया पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम की गठन की गई थी। उक्त सभी अपराधी इतने शातिर थे, कि बार-बार पुलिस को चकमा देकर वे भागने में सफल हो जा रहे थे। भंडरिया पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर संजय खाखा ने कहा कि भंडरिया थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं है। उन्होंने कहा कि चोरी, रंगदारी एवं लूटमार करने वाले लोग सुधर जाएं नहीं तो ऐसे अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।
123 total views, 2 views today