Read Time:1 Minute, 10 Second


गढ़वा। गढ़वा जिला के टंडवा पुरण चौक के पास TVS शो रूम के सामने कान्हा इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रिक स्कूटी का उद्घाटन गढ़वा SDM संजय कुमार पाण्डेय ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर गढ़वा SDM संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में ऊर्जा संक्रमण का दौर है एनर्जी के जो माध्यम है वह बदल रहे है पहले डीजल पेट्रोल से चल रही चल रही थी अब सोलर इलेक्ट्रिक को प्रमोट करने के लिए बहुत सारे संस्थान आगे आए है आज जिस शोरूम का उद्घाटन सभी ने मिलकर किया है इसे ड्रीम व्हीकल कह सकते है इस प्रकार का व्हीकल का आना गढ़वा के विकास को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।


