
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी(गढ़वा)। प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरिया के बैगई टोला में न्यू सुमन संघ बैगई चौरिया के द्वारा लक्ष्मी पूजा के अवसर पर देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि झामुमो नेता सह पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी श्यामसुंदर राम, पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी, कुपा मुखिया प्रमोद राम एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर झामुमो नेता श्यामसुंदर राम ने कहा की “यह अत्यंत खुशी की बात है की गांव के युवाओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ इस देवी जागरण का आयोजन किया है। ऐसे आयोजन समाज में एकता और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की सड़क निर्माण की मांग रखी, जिस पर झामुमो नेता ने आश्वासन दिया कि वे इस मांग को विधायक के समक्ष रखकर जल्द समाधान की दिशा में पहल करेंगे।