








मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरबे अंतर्गत चिरकुटही गाँव में इस वर्ष लक्ष्मी पूजा के आयोजन पर एक बेहद ही अनूठा और प्रेरणादायक कार्य किया गया, जिसने पूरे क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश दिया है।
गाँव के हिन्दू युवा वाहिनी क्लब के सदस्यों ने न केवल धूमधाम से पूजा का आयोजन किया, बल्कि उन्होंने सामुदायिक सेवा का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
क्लब ने लिया नेक निर्णय
हिन्दू युवा वाहिनी क्लब के सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया। उन्होंने तय किया कि लक्ष्मी पूजा के दौरान चंदा से बचे हुए पैसे और क्लब सदस्यों की अपनी निजी कमाई के पैसे को एकत्रित किया जाएगा। इस एकत्रित राशि का उपयोग गाँव के असहाय और बुजुर्ग लोगों के बीच कंबल वितरण के लिए किया जाएगा, ताकि उन्हें ठंड से राहत मिल सके।इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में हिन्दू युवा वाहिनी क्लब के पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनमें अध्यक्ष उदय मालाकार, कोषाध्यक्ष अमित मालाकार, सचिव सुनील उरांव** और उपाध्यक्ष** महेंद्र पाल** सहित दिनानाथ उरांव, अमरेश उरांव, संतोष उरांव, विकास उरांव, पुनीत उरांव, जरुदुल उरांव, चंदन उरांव, ओम उरांव, अजित पाल, ब्रजानंद पाल, गपा पाल, छोटू पाल और रोहित उरांव जैसे युवा शामिल रहे।