पीएम आवास लाभुक को शेष क़िस्त का राशि भुगतान एवम भीषण गर्मी में लोगो को टैंकर द्वारा पानी उपलब्ध कराने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा आवेदन ……मारुतनंदन सोनी
मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी, गढ़वा जिला ओबीसी कांग्रेस प्रकोष्ठ अध्यक्ष सह नगर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी मारुतनंदन सोनी ने मझिआंव नगर पंचायत कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी को राम सीता लक्ष्मण का तस्वीर एवं पीएम आवास के लाभुकों को
शेष क़िस्त का राशि भुगतान हेतु एक लिखित आवेदन सौंपा। बताते चलें कि प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को
किस्त बाइ किस्त का राशि भुगतान ना किए जाने पर लाभुकों ने नगर पंचायत क्षेत्र के युवा समाजसेवी मारुति नंदन सोनी को इस समस्या से अवगत कराया वही इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सोनी ने कार्यपालक पदाधिकारी को अभिलंब प्रधानमंत्री आवास की शेष किस्त की राशि भुगतान हेतु आवेदन सौंपा। वही त्वरित प्रधानमंत्री आवास के किस्त का राशि भुगतान करने का आग्रह किया।
वही सोनी ने भीषण गर्मी के दिन प्रतिदिन बढ़ते ग्राफ को देखते हुए लोगों को हो रहे पानी की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए
कार्यपालक पदाधिकारी से नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में जरूरतमंद जगहों पर टैंकरों से पानी व्यवस्था कराने का आग्रह किया। और सोनी ने यह भी आग्रह किया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में जरूरतमंद जगह पर जल मीनार लगाने की
प्रयास करें ताकि इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या ना हो।
175 total views, 3 views today