Read Time:1 Minute, 10 Second
गढ़वा जिला के केतार प्रखंड में सभी भाजपा विधायक प्रतिनिधियों को हटाते हुए नए विधायक प्रतिनिधि को मनोनीत किया। जिसमें केतार प्रखंड के परसोडीह निवासी ज्वाला प्रसाद को विधायक प्रतिनिधि बनाया गया। वही सभी पंचायतों में भी पंचायत स्तरीय विधायक प्रतिनिधि को बनाया गया जिसमें केतार पंचायत से बीरबल मेहता मुकुंदपुर पंचायत से मनिलाल गुप्ता, परसोडीह पंचायत से आशीष यादव लोहरवाड़ा पंचायत से बबन शुक्ला बलीगढ़ पंचायत से सीताराम जायसवाल पाचाडुमर पंचायत से राजकुमार पासवान एवं परती पंचायत से सत्येंद्र ठाकुर को बनाया गया। वही सभी नवनिर्वाचित विधायक प्रतिनिधियों ने विधायक भानु प्रताप शाही को विधायक प्रतिनिधि बनने पर आभार जताया है।
885 total views, 3 views today