1
0
Read Time:44 Second
रामगढ़ : प्रखंड अंतर्गत हुटार पिकेट पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ तिरंगा झंडा को फहराया गया ।वही हुटार पिकेट प्रभारी कलिका राम तिरंगे झंडे की सलामी दी ।उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा की इस आजादी में हमारे देश के ढेर सारे वीर सपूतों ने अपनी कुर्बानी दी है तब जाकर हमारा देश आजाद हुआ है ।वही झंडा तोलन में समाजसेवी दिलीप चंद्रवंशी। डॉ नरसिंह कुमार के अलावा ढेर सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे।
147 total views, 3 views today