बडगड से मंटू टोप्पो की रिपोर्ट
बडगड । मंगलवार को बडगड प्रखंड अंतर्गत बडगड बाजार में लोकतत्रिक देश में संविधान के निर्माता सम्मानित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को संसद के राज्यसभा में अपमानजनक विवादित बयान के विरोध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आक्रोशित जनताओ ने जेएमएम के सभी सहयोगी पदाधिकारीगण द्वारा पुतला फूंका और घोर निन्दा किया। कहा की ऐसे बयान बाजी करने वालो को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे । वही अमित शाह ने कहा की अम्बेडकर अम्बेडकर ए फैशन हो गया है ये किस लहजे में बोल रहे है जरा इनका वीडियो क्लिप सुनेंगे तो लगता है की बाबा साहब को व्यंग मारने के समान है ।
इस तरह के बोलना 150करोड़ जनता के लिए घिनौना की बात है ।अमित शाह को 150 करोड़ जनता से माफी मांगना होगा।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जेपी मिंज ,अर्जुन मिंज, बालदेव टोप्पो,सचिव अमानत अंसारी,समाज सेवी फिलिप कुजूर,परसवार पंचायत अध्यक्ष सोपान कच्छप,सचिव रफीक अंसारी,गोठाणी ग्राम सचिव संजय कुजूर,दयाकीसोर मिंज,मिल्यानुश केरकेट्टा ,हुसैन अंसारी, सुनीत कच्छप,चंदन केरकेट्टा ,अरुण लकड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
52 total views, 9 views today