पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट 77वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विश्रामपुर श्री *अनुज कुमार चौधरी* के द्वारा रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के तत्वधान में सिगसिगी रेलवे स्टेशन के प्रांगण में ध्वजा रोहन कार्यक्रम में शामिल हुए एंव झंडे की सलामी दी साथ ही रेहला थाना परिसर में झंडे को सलामी दिया और भाजपा कार्यालय बी मोड़ मे झंडा को सलामी दिया इस स्वतंत्रता दिवस पर अमर वीर शहीदों को नमन करते हुए अपने क्षेत्र के जनता के सुख शांति के लिए पर्थना की साथ ही साथ इस कार्यक्रम में मनोहर पासवान रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के सिगसिगी शाखा प्रबंधक अध्यक्ष,संजय मेहता, सुरेंद्र मेहता, राजमुनी चौधरी, रामराज मेहता, विनोद ठाकुर, रिंकू राम, देवतुल्य ग्रामीण जनता उपस्थित रहे
208 total views, 2 views today