Read Time:1 Minute, 19 Second
अनूमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना प्रखंड मे 77वॉ स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया।सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों मे शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया |कई संस्थानों पर प्रभात फेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |प्रखंड कार्यालय में प्रमुख करुणा सोनी, रमना थाना मे थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, रमना पंचायत मे मुखिया दुलारी देवी, सिलिदाग पंचायत मे अनीता देवी, मड़वानिया पंचायत मे स्वीटी वर्मा, बहियार खुर्द मे सोनी देवी, बहियार कला मे सावित्री देवी, टंडवा मे संतोष कुमार सिंह|रमना शाखा प्रबंधक संजय वर्मा, वन परिसर नीरज कुमार मेहता, आंगनबाडी केंद्र मूर्ति टोला बगोंधा मे मालती गुप्ता ने झंडा तोलन किया |इस अवसर पर सभी लोगो के द्वारा देश क लिए वीर शहीदो को याद किया गया |