चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
गढ़वा। जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा की पीटी परीक्षा का रविवार को प्रश्न पत्र लीक होने का मामला जामताड़ा,चतरा सहित अन्य स्थानों से सामने आ रहा है ,जिस पर छात्रों ने जमकर हंगामा भी किया हैं, इस मुद्दे को लेकर आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता गोरख नाथ चौधरी ने सरकार से मांग की है कि प्रश्न पत्र लीक मामले पर ठोस एवं उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, कहीं ना कहीं यह मामला सरकारी तंत्र की विफलता एवं सरकार की विफलता को दर्शाता है और छात्रों के भविष्य के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए, इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार को दोषीवारो को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम करना चाहिए यह सरकार में लगतार पेपर लीक का ममला आ रहा है सरकार नही चाहती है की झारखंड के युवा युवती को रोजगार मिले और झारखंड के बच्चे आत्मनिर्भर बने पेपर लीक ममला बहुत ही निंदनीय है। सरकार इस मामले पर संज्ञान ले और दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें।