कसौधन वैश्य समाज, गढ़वा समाज के अध्यक्ष उमेश कश्यप के अध्यक्षता में एक आम बैठक रखा गया समाज के कार्य समिति सदस्य मुन्ना कश्यप जी(डीलर)आवास पर जिसमें 15 अगस्त एवं पदाधिकारी के कार्यकाल पूर्ण होने पर चुनाव से संबंधित चर्चा किया गया 10:15 पर झंडोतोलन का निर्णय लिया गया झंडोतोलन समाज के संरक्षक दिलीप कश्यप के द्वारा किया जाएगा चुनाव पदाधिकारी तीन बनाए गए 1* गोपाल कश्यप 1* सुरेंद्र कश्यप 3*संतोष कश्यप (मामा) इनके द्वारा चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी और चुनाव से संबंधित कार्य किया जाएगा धन्यवाद ज्ञापन समाज के सचिव संतोष कश्यप जी के द्वारा किया गया।। मौके पर समाज के द्वारा अध्यक्ष उमेश कश्यप जी को रेलवे धनबाद मंडल का सदस्य बनने पर उन्हें अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया एवं उपस्थित समाज के लोगों के द्वारा उन्हें बधाई दिया गया बैठक में उपस्थित सचिव संतोष कश्यप मनोज कश्यप विवेक कश्यप बबलू कश्यप गोपाल कश्यप अमर कश्यप पृथ्वी नाथ कश्यप कैलाश कश्यप चंदन कश्यप निशांत कश्यप सुरेश कश्यप अखिलेश कश्यप लखन कश्यप दीपक कश्यप मोनू कश्यप गोपाल कश्यप राजेंद्र कश्यप रविंद्र कश्यप युवा टीम के पदाधिकारी एवं सदस्य, अन्य सभी समाज के सदस्य गण उपस्थित थे
142 total views, 2 views today