अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। प्रखण्ड अंतर्गत भागोडीह गांव में नाग पंचमी पर विशेष पूजा अर्चना अयोजन किया गया। जहां हजारों शिव भक्तों ने पुजा अर्चना किया वही शिव शिष्य परिवार के आयोजित जल यात्रा में भाग लेते हुए करीब दस किमी दूर स्थित फटहा नदी से जल संकल्प करा कर पोखरा टोला के हनुमान मंदिर परिसर में शिवलिंग पर चढ़ाया। रमना सहित आस पास कई प्रखंडों से लोग पुजा अर्चना करने आते हैं।
गांव में नाग पंचमी से जुड़े कई मान्यता है। ग्रामीणों का मानना है कि नाग पंचमी के दिन नमकीन भोजन नहीं किया जाता हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नाग पंचमी के दिन नमकीन भोजन के सेवन करने से नाग देवता नाराज हो जाते है और गांव में संपदोष अधिक होने लगता है। कई दशकों से भागोडीह गांव के लोग नमकीन भोजन का सेवन नाग पंचमी के दिन नहीं करते है। वही दूसरी मान्यता यह है कि गांव हनुमान मंदिर में स्थापित शिवलिंग के साथ नाग देवता का पुजा अर्चना करने पर संपदाेष से मुक्ति मिलती है।
167 total views, 1 views today