1 0 Share Read Time:7 Minute, 38 Second झारखण्ड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉय फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रान्त सिंह के निर्देशानुसार राज्य के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवम् अधिकारियों के हित में ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर प्रखण्ड से लेकर ज़िला स्तर तक चरणबद्ध आंदोलन की अगली कड़ी में आज झारोटेफ जिला इकाई गढ़वा के संयुक्त सचिव सुधीर रजक की अगुवाई में परियोजना बालिका उच्च विद्यालय रंका के प्रशाल में प्रखण्ड स्तरीय “कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारोटेफ जिला इकाई गढ़वा के जिला प्रवक्ता डॉo कृष्ण कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में झारोटेफ संगठन की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस संगठन ने ही बहुत कम समय में पुरानी पेंशन का लाभ लाखों कर्मचारियो को दिलाया है और उम्मीद है कि वर्णित सभी ग्यारह मांगे भी वर्तमान सरकार से पूरी कराएगी। बशर्ते कि आप सभी कर्मचारी इस संगठन के साथ तन मन धन से रहें। साथ ही कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि राज्य सरकार के संवेदनशील निर्णय के पश्चात ही राज्य कर्मियों को पुरानी पेंशन (OPS) प्राप्त हुआ है। परन्तु, अब हमें इसे बचाने की आवश्यकता है। इसके लिए हम लोगों को अपनी चट्टानी एकता बनाए रखनी होगी। एनएमओपीएस/झारोटेफ की सदस्यता ग्रहण अभियान में तीव्रता लानी होगी। प्रांतीय निर्देश पर वर्णित अपनी ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर प्रखण्ड एवम् जिला से लेकर राज्य स्तर तक तीन चरणों में आन्दोलन किया जा रहा है। ग्यारह सूत्री मांगें इस प्रकार है:(1) एनपीएस में जमा राशि को वापस लाना।(2) राज्य कर्मियों के सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष कराना।(3) अन्य राज्य कर्मियों की भांति शिक्षकों को भी MACP का लाभ दिलाना।(4) चार बड़े शहरों की भांति राज्य के सभी जिलों में परिवहन भत्ता लागू कराना।(5) केन्द्रीय कर्मियो के अनुरूप राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता की सुविधा दिलाना।(6) तीन सौ दिनों से अधिक संचित उपार्जित अवकाश के उपभोग/Incashment की अनुमति दिलाना।(7) सेवा नियमवलियों में किए जा रहे अलाभकारी तथा कर्मचारी विरोधी संशोधनों को रोकना।(8) राज्य के सभी विभागों के लिपिक संवर्गो की सेवा नियमावली में एकरूपता लाना।(9) समस्त राज्य कर्मियों को प्रशासनिक सेवा के सीमित परीक्षा में बैठने की अनुमति देना।(10) चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को लिपिक संवर्ग में प्रोन्नति दिलाना।(11) संविदा/आउटसोर्सिंग नियुक्ति एवम् निजीकरण को रोकना। उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरदरी , रंका के प्रधानाध्यापक एवम् झारोटेफ के सक्रिय सदस्य नीरज कुमार ने आगामी 25 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम (कर्मचारी शक्ति समागम) में और 01 सितम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम (कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन) में आशातीत संख्या के साथ पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का एवम् अधिकाधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण करने हेतु आह्वाहन किया। परियोजना बालिका उच्च विद्यालय रंका के प्राचार्य सुधीर रजक ने उपस्थित समस्त शिक्षकों एवम् कर्मचारियो से अपील किया कि बिना झारोटेफ की सक्रियता के हम सभी प्रमुख मांगों को पूरा नहीं करा सकते। इसलिए हम लोगों को तन मन धन के साथ झारोटेफ का साथ देना होगा। महिला प्रकोष्ठ की सक्रिय शिक्षिका आरती कुमारी ने अपनी महिला साथियों से अनुरोध कि हम सभी महिलाएं झारोटेफ के साथ रहें और प्रत्येक कार्यक्रमों में अपनी सक्रियता अधिकाधिक प्रदर्शित करें। साथ ही साथ यह भी कहा कि समय कम है। हमें सभी कर्मचारी के साथ सम्पर्क करना होगा और रंका प्रखण्ड में कार्यरत सभी महिला शिक्षिकाओ एवम् कर्मचारियो को मोटिवेट करना होगा। शिक्षक प्रवीण कुमार एवम् शिवपूजन प्रजापति ने NMOPS/झारोटेफ संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संगठन ने हमें पुरानी पेंशन रूपी बुढ़ापे का सहारा प्रदान किया है। हमसब इस संगठन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। हम सभी अपनी चट्टानी एकता से सभी ग्यारहों मांगों को पूरा कराएंगे।झारोटेफ सभी संघों का महासंघ है। हम सभी इस संगठन के साथ पूरे तन मन धन से साथ हैं। हम शिक्षकों को कम से कम शिक्षकों के मुद्दो पर एकजुट तो रहना ही चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड कार्यकारणी कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से प्रखण्ड अध्यक्ष के रुप में सत्येंद्र रजक, प्रखण्ड सचिव नीरज कुमार एवम् कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार का निर्वाचन किया गया। तत्पश्चात जिला प्रवक्ता डॉ० कृष्ण कुमार यादव के द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों एवम् कर्मचारियो से पुरानी पेंशन के नाम पर एक एक पौधा अपने घरों/विद्यालयों में रोपण करने का अपील किया गया और संगठनात्मक नारों के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। झारोटेफ प्रखण्ड इकाई रंका के इस कर्मचारी चेतना जागरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवपूजन प्रजापति , प्रवीन कुमार, नीरज कुमार, सत्येंद्र रजक, आरती कुमारी, आशा कुमारी, महेजरीन शमीम, दिलीप कुमार रविदास, विपिन किशोर मिंज, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे। 116 total views, 1 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation आदिवासी स्मिता की रक्षा एवं हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है झारखंड सरकार : मंत्री मिथिलेश भागोडीह में धूम धाम से मनाया गया नाग पंचमी