Read Time:2 Minute, 20 Second

आज प्रथम दिन में वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया था जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग की टीमों का मैच संपन्न हुआ। बालक वर्ग की चार टीमों में एनसीसी बॉयज विजेता रही वहीं बालिका वर्ग में एनसीसी स्टार क्लब विजेता रही। आगे के खेलों में कल 100 मी की दौड़, म्यूजिकल चेयर एवं रस्सा कस्सी का खेल संपन्न होगा।कार्यक्रम के सफल आयोजन में सतीश कुमार पाण्डेय, डा0 अनल किशोर मिंज पी.टी.आई. दयानन्द यादव डा0 विमल कच्छप डा0 परमेश्वर साहु एन.सी.सी. कैडेट्स की भूमिका सराहनीय रही।कार्यक्रम में सभी शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
