0
0
Read Time:51 Second
Report By । Chandesh kumar patel
खरौंधी। वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी मां वीणावादिनी को मंगलवार को भावपूर्ण और नम आखें से विदाई दी गई। बसंत पंचमी के पहले दिन अमरोरा गांव के नवयुवकों के द्वारा सरस्वती माता की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई तथा दूसरे दिन अमरोरा गांव के नवयुवकों के द्वारा दोपहर में स्थापित सरस्वती माता को संपूर्ण गांव का चक्कर लगाते हुए नदी में नम आंखों से विदाई दी गई। इस मौके पर दीपक दुबे,अभिषेक ओझा,गणेश,सूरज,गोरख, आदर्श,उत्कर्ष,परमजीत,अभय,गोलू सहित अन्य उपस्थित थे।
40 total views, 40 views today