0 0
Share
Read Time:4 Minute, 16 Second
चिनियां प्रखंड के बरवाडीह पंचायत में मनरेगा की योजना चढ़ गई है भ्रष्ट्राचार की भेंट
प्रखंड के बीपीओ पर बिचौलिए के द्वारा लगाया गया हैं गलत आरोप
ग्रामीणों ने डीडीसी से मिलकर पूरे मामलें की जांच कर कार्रवाई की मांग
फोटो- डीडीसी से मिलने समाहरणालय पहुंचे चिनियां के बरवाडीह पंचायत के ग्रामीण
गढ़वा। चिनियां के बरवाडीह पंचायत के बीडीसी सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी के नेतृत्व में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त पीएन मिश्रा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि चिनियां प्रखंड के बरवाडीह पंचायत में मुखिया और पंचायत सचिव की मिलीभगत से मनरेगा की योजनाएं भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ गई है। पंचायत में मनरेगा की योजनाएं में लूट मची हुई है। ग्रामीणों ने दिए गए आवेदन में कहा है कि बरवाडीह मुखिया और पंचायत सचिव के द्वारा षड़यंत्र कर मनमाने तरीके से करीब डेढ़ सौ योजनाओं का वर्क कोड जनरेट कर डीपीआर बनाया गया था। जिसके आलोक में बरवाडीह पंचायत के वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और ग्रामीण के द्वारा विरोध कर बीडीओ को चार फरवरी को आवेदन दिया गया। आवेदन के आलोक में बीडीओ ने जनरेट किए गए सभी वर्क कोड को डिलीट कराया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड में पदस्थापित मनरेगा बीपीओ रौशन कुमार पर मनरेगा के ही कुछ बिचौलिए के द्वारा गलत और निराधार आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने डीडीसी से पूरे मामलें की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने कहा कि अब पुराने परंपरा को बदलना होगा। पिछले पांच वर्षो के दौरान सभी प्रखंडों में भारी लूट हुआ है। बरवाडीह पंचायत में मनरेगा की योजनाएं में भारी फर्जीवाड़ा किया गया है। उक्त पंचायत में योजनाएं धरातल पर नही होने के बावजूद राशि की निकासी की गई है। जिसकी विस्तृत जांच कराई जाएगी। विस्तृत जांच होने पर लाखों रूपए का फर्जीवाड़ा सामने आएगा। उन्होंने कहा कि विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी के रहते क्षेत्र में भ्रष्ट्राचार कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा के सत्र में विधायक के द्वारा क्षेत्र में  हो रहे नियम विरूध कार्य और भ्रष्ट्राचार के मामलें को मजबूती से उठाया जाएगा। डीडीसी को आवेदन देने वालों में बीडीसी पूर्णिमा देवी, विकास कुमार यादव, विनीत यादव, प्रमोद यादव, अरूण यादव, संगीता देवी, राकेश यादव, बचिया कुवंर, कृष्णा यादव, संतोष यादव, कमलेश यादव, सावित्री देवी, प्रभु यादव, नंदू यादव, चंद्रदेव यादव, लखपतिया देवी, उमेश भुईया, राजू भुईया, सुरेन्द्र भुईया, प्रेम यादव, सुनीता देवी, रंजन यादव, सत्येन्द्र यादव सहित अन्य ग्रामीणों का नाम शामिल है।

 285 total views,  3 views today

About Post Author

navneetkumar27828

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *