

आरती कुमारी की रिपोर्ट
नेहरू युवा केंद्र नामची (माई भारत) द्वारा युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनएमसी के चेयरमैन गणेश राय, विशिष्ट अतिथि एनएमसी की उपाध्यक्ष सुश्री साबित्री तमांग, नामची के एसडीएम सरन कालीकोटी, नामची सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक तिवारी, नामची के सरकारी कॉलेज के एपीए बीएस मलिक मुख्य रूप से मौजुद रहे। इस कार्यक्रम में झारखण्ड के पांच जिलों से 27 युवा प्रतिभागी सामिल हुए। जिसमें गढ़वा जिला से टीम लीडर मोहित कुमार चौधरी, सोनू कुमार मधेशिया, सुषमा कुमारी, वंदना कुमारी व सुशीला कुमारी प्रतिनिधत्व किया। जिन्हें नामची शहर के ऑफिसर्स क्लब में मुख्य अतिथि के द्वारा स्थानीय पट्टा, प्रमाण पत्र साथ ही मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। गढ़वा जिला के टीम लीडर मोहित कुमार चौधरी ने नेहरू युवा केन्द्र गढ़वा, व युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हम सभी युवा प्रतिभागियों को सिक्किम राज्य के नामची शहर में समृद्ध संस्कृति,विरासत, यहां कि वनस्पति व पहाड़ों का वादियां इत्यादि देखने समझने को मौका मिला । उन्होंने कहा कि सिक्किम राज्य में ऑर्गेनिक खेती, प्लास्टिक का उपयोग न होना, स्वच्छता, ध्वनि प्रदूषण राज्य है। यहां पर आने के बाद हमलोगों को जल का असली कीमत पता चला । वहीं नामची शहर के सक्रिय स्वयंसेवक प्रज्ञान, निखिल छेत्री, विवेक, नीलम शर्मा इत्यादि के द्वारा बहुत अच्छे से मेहमान बाजी किया गया जिसमें रावंगला पहाड़, मोनेस्ट्री, चार धाम सिद्धेश्वर मंदिर, टेमी गार्डन, कंचनजंगा जैसे पहाड़ों का भ्रमण कराया गया। चारधाम मन्दिर भ्रमण के दौरान सिक्किम सरकार के मंत्री भोज राय राज से मिलने का भी मौका मिला । कार्यक्रम समापन के दौरान झारखंडी नृत्य तथा मुख्य अतिथिगण को झारखण्डी गमछा ओढ़ा कर झारखण्डी जोहार किया गया।
88 total views, 1 views today