Read Time:1 Minute, 9 Second

सोनू राम। लातेहार
लातेहार। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक सोमवार को की गई। बैठक में समिति द्वारा समाहरणालय लातेहार के कुल 19 कर्मियों की सेवा संपुष्टि सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में समिति द्वारा सर्वसम्मती से समाहरणालय लातेहार अंतर्गत कुल 19 कर्मियों में से 18 कर्मियों की सेवा संपुष्टि की गई। जिसमे 08 अनुसेवक, 03 राजस्व उप निरीक्षक एवं 07 निम्न वर्गीय लिपिक हैं। बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, एसडीएम अजय कुमार रजक, स्थापना उप समाहर्ता मेरी मड़की, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश उपस्थित थे।
34 total views, 3 views today