टंडवा के प्रभारी मुखिया के खिलाफ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का दिया आवेदन
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। प्रखंड के टंडवा पंचायत के उप मुखिया ( वर्तमान में प्रभारी मुखिया) पद पर चयनित पुनम देवी के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। उक्त प्रस्ताव की जानकारी रमना सीओ सह बीडीओं विकास पांडेय को देने के अलावे 18 फरवरी को उपायुक्त शेखर जमुआर को भी दिया गया है। बताते चले कि टंडवा पंचायत के निर्वाचित मुखिया संतोष कुमार सिंह के एक मामले में प्रभार मुक्त होने के बाद उप मुखिया पुनम देवी को वित्तीय एवं प्रशासनिक प्रभार सौंपा गया है, लेकिन गत दिनों पंचायत के 13 वार्ड सदस्यों ( 13 वार्ड में 3 वार्डों में चुनाव नही हुआ है)| फिलहाल 10 वार्ड सदस्य ही हैं। सदस्यो में 9 वार्ड सदस्यों ने प्रभारी मुखिया पुनम देवी के क्रिया कलाप और विकास योजनाओं में पारदर्शिता नहीं रखने के आरोप में बैठक कर अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में भुवनेश्वर मेहता,अनिल राम,यशोदा देवी,मीरा देवी,सीमा देवी,शहनाज बीवी, हेवंती देवी,रूपेश सिंह,उषा देवी शामिल है।
262 total views, 2 views today