
संवाददाता दयानंद यादव (सब न्यूज कोर्डिनेटर हेड)
कांडी प्रखंड स्थित मेहता टोला में सोमवार के सुबह पानी पीने की तलाश में एक जंगली जानवर भटक कर पहुंचा
जब गांव वालों की नजर जंगली जानवर पर पड़ा तो आसपास के लोग भयभीत हो गए जंगली जानवर की खबर आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गई काफी संख्या में लोग जंगली जानवर को देखने के लिए पहुंचे इसके सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई कांडी पुलिस द्वारा भटका हुआ बारह सिंघा को रेस्क्यू करने हेतु फॉरेस्ट विभाग की सूचना दी गई सूचना मिलते हैं रेंजर ऑफिसर प्रमोद कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार वन विभाग की टीम कांडी पहुंचकर उक्त बारह सिंघा को रेस्क्यू करने की काफी कोशिश की गई फिर भी असफल रहे वन विभाग की टीम द्वारा उक्त बारह सिंघा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है इस संबंध में रेंजर ऑफिसर ने बताया कि उक्त बारह सिंघा को रेस्क्यू हेतु लातेहार की फॉरेस्ट विभाग की टीम को भेजा गया है ताकि आसानी से बारह सिंघा को रेस्क्यू किया जा सके समाचार लिखे जाने तक बारह सिंघा को रेस्क्यू नहीं किया गया था
178 total views, 2 views today