

रिपोर्ट -चंदेश कुमार पटेल न्यूज कोर्डिनेटर हेड
खरौंधी। खरौंधी थाना परिसर में शुक्रवार को बीडीओ रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। इसमें होली त्योहार को शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाने पर बल दिया गया।
अंचलाधिकारी गौतम कुमार लकड़ा ने कहा की डिजे पर पूर्ण प्रतिबंध है एवं शोशल मिडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करें जिससे विवाद उत्पन्न हो।
प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कहा की सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ होली पर्व को मनाएं।
थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने कहा की डिजे पर पूर्ण प्रतिबंध है यदि कोई डिजे बजाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी एवं शराब पर भी पूर्ण प्रतिबंध है। यदि कोई व्यक्ति शराब का विक्री करते पकड़े जाते हैं तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर अंचलाधिकारी गौतम कुमार लकड़ा, उपप्रमुख देवदत्त प्रसाद आर्य, विधायक प्रतिनिधि हिफाजत अंसारी,पूर्व विधायक प्रतिनिधि उपेन्द्र दास, पूर्व उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी, खरौंधी मुखिया पति कृष्णा शाह, अरंगी मुखिया पति शिव कुमार यादव, कुपा बीडीसी प्रतिनिधि बसंत यादव,देववंश गुप्ता , उपमुखिया अरंगी प्रमोद पटेल, रामानंद मेहता ,शशि पासवान, झामुमो के जिला कार्यकारणी सदस्य विनोद यादव,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
135 total views, 5 views today