
दयानंद यादव (सब न्यूज कोर्डिनेटर हेड)
खबर है गढ़वा जिला के कांडी क्षेत्र अंतर्गत दिन सोमवार को शाम करीब 4:45 बजे संदीप चंद्रवंशी पिता मनोज चंद्रवंशी ग्राम पनसा अमन विश्वकर्मा पिता जितेंद्र विश्वकर्मा ग्राम अधौरा दोनों थाना हैदरनगर जिला पलामू एवं मंटू विश्वकर्मा ऊर्फ नंदलाल विश्वकर्मा के द्वारा लालो देवी के दुकान पर भय का माहौल बना कर लालो देवी पर पिस्टल से जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से गोली चलाया गया परन्तु उक्त गोली लालो देवी को न लगकर उनके पीछे दीवार पर जा लगा कांड के अनुसंधान के क्रम में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा कांड में लुटे गए मोबाइल फोन 7.65 एमएम का चार जिंदा कारतूस 7.65 एमएम का पिस्टल एवं फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया वहीं थाना प्रभारी अविनाश राज तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जिस क्षेत्र में उनके काफी लोग कर रहे हैं प्रशंसा वही गिरफ्तारी अभियुक्त का नाम इस प्रकार है
1,मंटू विश्वकर्मा उर्फ नंदलाल विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष पिता सुरेश विश्वकर्मा ग्राम कोरियाडीह
थाना हैदर नगर जिला पलामू
2,अमन कुमार विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष पिता मनोज चंद्रवंशी ग्राम कोरियाडीह थाना हैदर नगर जिला पलामू
3, संदीप कुमार चंद्रवंशी उर्फ संदीप चंद्रवंशी 26 वर्ष पिता मनोज चंद्रवंशी ग्राम पनसा थाना हैदर नगर जिला पलामू
जब्त सामानों का विवरण इस प्रकार है
1, घटना करते समय फायर किया गया पिस्टल
2, 7.65 एमएम का फायर किया गया कारतूस का खोखा
3, 7,65 एमएम का चार जिंदा कारतूस
4 लालो देवी के बेटी से लूटे गए सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी इस प्रकार है
1, नीरज कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा
2, पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी मझिआंव गढ़वा
3, पु अ नी अविनाश राज थाना प्रभारी कांडी
4, पु अ नी विद्यासागर प्रसाद कांडी थाना
5, आरक्षी /1210 दिनेश कुमार पासवान
6, आरक्षी /220 इंदल कुमार पासवान
7, आरक्षी/1073 धनंजय कुमार शुक्ला
8, आरक्षी/467 राजबली पाल
9, आरक्षी/113 राकेश दास सभी कांडी थाना के रिजर्व गार्ड
91 total views, 27 views today