
*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव की रिपोर्ट*
भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर का 134 जयंती सन साइन किड्स स्कूल कांडी में एक कार्यक्रम आयोजित कर जन्मदिन मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के संचालक रविन्द्र कमलापुरी द्वारा किया गया । वही कमलापुरी ने कार्यक्रम को आरम्भ कर दीप एवं मोमबती जलाकर मन्त्रोंपचार से किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय अध्यापिका अर्चना चौबे ने किया। वहीं कार्यक्रम सम्बोधित करते हुए रविन्द्र कमलापुरी ने कहा की बाबा साहब एक ऐसे महान पुरुष थे जिन्होने 32 प्रकार के डिग्रियां उस समय प्राप्त किये ज़ब शिक्षा प्राप्त करना बहुत ही कठिन था।
ऐसे महान पुरुष के जीवन से हमें प्रेरणा लेकर जीवन में अमृत रूपी शिक्षा को ग्रहण करना चाहिए. साथ ही इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक और शिक्षिका को धन्यवाद देता हूं।इस कार्यक्रम में मंगलप्रसाद किशोर, अशोक कुमार, पूजा कुमारी, नीति कुमारी, ब्रजकिशोर मिश्रा, पूजा मिश्रा एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
65 total views, 1 views today