अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना हाई स्कूल के स्टेडियम में खेले जा रहे टी-10 कॉस्को नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में बुलका ने सनावल को 21रनों से हराया।सनावल की टीम ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.जिसके बाद बुलका की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 77 रन का स्कोर खड़ा किया। जबाबी पारी खेलते हुए सनावल की टीम निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 56 रन ही बना सकी। इस मैच में सुरेंद्र कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया.वहीं दूसरे मैच में हासनदाग ने कधवन को 41 रनों से पराजित कर दिया।हासनदाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी कधवन की टीम निर्धारित ओवर में महज 70 रन ही बना सकी.।मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए विशाल कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया.इसके पूर्व भूतपूर्व एवं मुखिया प्रत्याशी सैनिक गोपाल राम , पु अ नी गौतम रजवार ,समाज सेवी मुन्ना प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की।कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विशाल सिंह,सचिव ललन गुप्ता,उपाध्यक्ष शशिकांत कुमार यादव,कोषाध्यक्ष शुभम कुमार,उपसचिव मुन्ना सोनी,राहुल वर्मा,अमित सोनी,हिटलर कुमार,मंतोष पासवान,मुन्ना प्रजापति,संदीप कश्यप,गौरव कुमार,ऋषि सिंह, पंकज कुमार एवं मोहम्मद सोहराब महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।
830 total views, 3 views today