Read Time:3 Minute, 9 Second

———————————-
ज़ाहिद फैंस क्लब, गढ़वा की ओर से गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के टंडवा मुहल्ले में गरीब बच्चों के बीच कॉपी और पेन का वितरण किया गया। कॉपी-पेन वितरण कार्यक्रम संस्था के सचिव राजेश कुशवाहा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। श्री कुशवाहा ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य उन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ना था, जिनके पास पढ़ाई के लिए आवश्यक साधन नहीं हैं।
बताते चलें कि गढ़वा का नवगठित सामाजिक संस्था ज़ाहिद फैंस क्लब अपने सामाजिक कार्यों के लिए तेजी से सुविख्यात हो रहा है। क्लब के सदस्य टंडवा मुहल्ले पहुंचे और वहां के जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षा सामग्री वितरित की। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी।
ज़ाहिद अख्तर, जो ज़ाहिद फैंस क्लब के संस्थापक व प्रेरणास्त्रोत हैं, अपने सामाजिक कार्यों और समाज सेवा के लिए गढ़वा में एक लोकप्रिय चेहरा बनते जा रहे हैं। ज़ाहिद हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। उनका मानना है कि बच्चों की शिक्षा ही समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। इस आयोजन के माध्यम से उन्होंने समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है।
फैंस क्लब के सदस्यों ने बताया कि ज़ाहिद अख्तर के मार्गदर्शन और प्रेरणा से ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ज़ाहिद सर की सोच और उनके कार्यों ने समाज में एक नई दिशा दी है।
कॉपी और पेन पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। एक बच्चे ने कहा, “अब मैं स्कूल में और अच्छी पढ़ाई कर पाऊंगा।” वहीं, अभिभावकों ने ज़ाहिद फैंस क्लब और ज़ाहिद अख्तर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कदम समाज में बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
ज़ाहिद अख्तर के इस प्रयास ने न केवल बच्चों को लाभान्वित किया बल्कि समाज में यह संदेश भी दिया कि हर छोटे से छोटा प्रयास बड़े बदलाव का कारण बन सकता है। यह पहल टंडवा मुहल्ले में एक नई ऊर्जा और उम्मीद लेकर आई है।
गढ़वा के अन्य क्षेत्रों में भी ज़ाहिद फैंस क्लब से इसी तरह की पहल की उम्मीद की जा रही है।

94 total views, 1 views today