रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा
मझिआंव बिश्रामपुर विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह से मुलाकात कर युवा समाजसेवी मारुत नंदन सोनी के नेतृत्व मे मुख्य बाजार के लोगों ने शिष्टाचार मुलाकात किया एवं क्षेत्र में खेल मैदान के लिए माँग की , तत्पश्चात् माननीय विधायक ने सांत्वना दिया की जल्द इस विषय पर पहल कर इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करूंगा।
तत्पश्चात् 05/01/2025 को होने वाले बैडमिंटन टूर्नामेंट जो नया सवेरा नया उजाला के तत्वाधान में आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि एवं उद्घाटन करता के रुप में भवनाथपुर के लोकप्रिय विधायक श्री अनंत प्रताप देव उर्फ़ छोटे राजा के साथ माननीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह को भी आमंत्रित किया गया।
मौके पर भावी नगर पंचायत अध्यक्षपद प्रत्याशी मारुत नंदन सोनी, पप्पू जायसवाल, नौशाद खान, पप्पू खलीफा, दिनेश सोनी, विकाश सर, चन्दन कमलापुरी, विकी सिंह, सनी चंद्रवंशी, मिथलेश कमलापुरी, चिंटू चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, ईत्यादि उपस्थित थे।
11 total views, 11 views today