0 0 Share Read Time:2 Minute, 11 Second भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण के विरुद्ध माँग पत्र सौंपने का कार्य किया मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में गढ़वा नगर परिषद बाज़ार क्षेत्र में अतिक्रमण जिला प्रशासन के द्वारा बिना सूचना मुहैया कराये अतिक्रमण किया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है नगर मंडल टिम अनुमंडल पदाधिकारी से माँग करती है कि बाज़ार क्षेत्र में अतिक्रमण करने पर छोटे व्यवसायियों के जीओकोपार्जन पर बहूत तरह की परेशानी होगी आम ब्यवशाई का जीओकोपार्जन चल सके नहीं तो उनके सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकता है जिला प्रशासन से आग्रह करते हैं कि अपना मापदंड आम व्यवसाइयों को बताने का कार्य करें कि किस तरह से वह अपने सामग्री को दुकान के बाहर रख सके ज़ुल्म करने का कार्य न करें अन्य जगहों पर अतिक्रमण जो हो रहा है उस पर नियम संगत कार्य किया जाए व्यक्ति विशेष को टार्गेट न किया जाए रोड मापी का एक नियम निर्धारित कर आम जनता को राहत मिले और जनता का बहुत ज़्यादा नुक़सान न हो इसको ध्यान में रखकर कार्य करने का काम करें अगर जिला प्रशासन अनदेखा करती है तो भाजपा नगर मंडल गढ़वा बाध्य होकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी मौक़े पर उपस्थित देवेंद्र गुप्ता टींकु गुप्ता राजू कुशवाह संतोष कश्यप विशाल गुप्ता जयंत पांडे अंकित सोनी राजू सोनी संजय केशरी कुशल केसरी राकेश शंकर गुप्ता 115 total views, 115 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण