अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों इन दिनों पुराने जर्जर पोल और तार बदलने का काम जोर -शोर से चल रहे काम से लोगो की परेशानी बड़ गई है।गल्ली-मुहल्ला के साथ-साथ मुख्यपथों पर वर्षों से जर्जर पोल और तार बदलने के नाम पर बगैर सूचना के घंटो बिजली काटी जा रही जिससे आम लोगो में नाराजगी देखी जा रही है।वही गड्ढा खोदने से लेकर पोल खड़ा करने के दौरान मुख्य पथ पर लगने वाले वाहन के जाम से लोग परेशान है। पोल लगाने के दौरान सरकार और विभाग द्वारा तय मानक का उपयोग संवेदक के द्वारा नही किए जाने की चर्चा भी जोरशोर से है,जिसके कारण कई स्थानों पर काम करा रही कंपनी को लोगो का विरोध झेलना पड़ रहा है।सर्वे किए जाने के बाद भी तथा कथित प्रभावशाली लोगो के इसारे पर भी खंभा गाड़ने की चर्चा हो रही है।झामुमों के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष नागेद्र कुमार सिंह ने बताया कि सर्वे और मानकों को दरकिनार कर बिजली खंभा गाड़ने का काम संवेदक के द्वारा किया जाना नियम विरुद्ध है,कई लोगो के खेत,जमीन में जबरन पोल खड़ा कर दिया गया है।इसकी शिकायत विभाग के अधिकारी और मंत्री और सरकार को किया जाएगा।
43 total views, 43 views today