अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। प्रखंड के मध्य विद्यालय मानदोहर के प्रधानाध्यापक शिक्षक श्याम बिहारी द्विवेदी के सेवानिवृति के उपरांत समारोह पूर्वक भाव भिनी विदाई दिया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व बीईईओ भृगुनाथ राम ने कहा कि उम्र के एक पड़ाव पर सभी लोगों को अपने सेवानिवृत होना पड़ता है। लेकिन शिक्षक कभी सेवानिवृत नही होते है। वे समाज को हमेशा सही दिशा दिखाने का काम करते रहते है। वहीं श्याम बिहारी द्विवेदी ने कहा कि लंबे समय तक केरवा-मानदोहर विद्यालय में सेवा देने का दायित्व विभाग की ओर से मिला। जिसे पुरी इमानदारी और निष्ठा से सेवा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी नियुक्ति इसी विद्यालय में हुई और इसी विद्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस 20 वर्षों के दौरान यहां के लोगों ने काफी मान सम्मान दिया। कार्यक्रम को शिक्षक उमेश प्रसाद कर्ण, नीरज कुमार, नंदकिशोर चौबे एवं गिरेद्र सिंह सहित कई लोगो ने संबोधित किया। इसके पहले सेवानिवृत शिक्षक श्याम बिहारी द्विवेदी को अंगवस्त्र और सभी अतिथिओं को शाँल भेट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना का गायन और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार गुप्ता व दिलीप कुमार ने किया। मौके पर अवसर पर बीआरपी नरेंद्र तिवारी, सीआरपी दुष्यंत मिश्रा, शिक्षक राकेश पांडेय, विरेंद्र पाल, दिवाकर सिंह, उपेद्र प्रसाद, आनंददेव यादव, सच्चिदा यादव, रामसुंदर सिंह, विनोद बैठा, प्रमीला कुमारी एवं मिथलेश कुमार सहित कई शिक्षक, समिति अध्यक्ष राजगीर यादव एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
146 total views, 1 views today