
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, प्रखंड प्रमुख करुणा सोनी, अंचल अधिकारी विकास पांडेय, उपाधीक्षक डॉ. सुचित्रा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार एवं विधायक प्रतिनिधि रोहित वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि स्वास्थ्य मेला के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रभावी माध्यम है। ऐसे आयोजनों से आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और समय पर जांच व उपचार संभव हो पाता है।
स्वास्थ्य मेले में ओपीडी सेवाएं, सामान्य स्वास्थ्य जांच, मातृ-शिशु स्वास्थ्य परामर्श, टीकाकरण से संबंधित जानकारी तथा विभिन्न रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। चिकित्सा कर्मियों ने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, नियमित जांच कराने और सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में डॉ. निशा कुमारी, अमन खान, अविनाश प्रियदर्शी, प्रियंका देवी, अभय कुमार यादव, राजीव रंजन, संतोष ठाकुर, प्रियांशु कुमार, संजय यादव सहित चिकित्सा कर्मी, सहिया सहीत कई लोग उपस्थित थे।