Read Time:1 Minute, 1 Second
*ज़िला ब्यूरो अरमान खान*
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष के पहल पर मिला विधवा महिला का राशन
धुरकी प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव के पहल पर विरीद महिला सरस्वती कुंवर को तत्काल राहत के लिए खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया ब्रिद महिला राशन और पेंशन से वंचित है जबकि प्रखंड जाने के गेट पर गिर गई थी जिसमें झामुमो प्रखंड अध्यक्ष तत्परता दिखाते हुए उस महिला को राशन पेंशन की स्वीकृति कराने के लिए पदाधिकारियों को आदेश दिए एवं गोदाम प्रभारी इरफान अंसारी से बात कर तत्काल राहत के लिए चावल उपलब्ध कराएं अध्यक्ष ने कहा कि हर जरूरतमंद को आवास पेंशन राशन सरकार दे रही है
809 total views, 2 views today