Read Time:1 Minute, 14 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना : डंडई – रमना मुख्य मार्ग पर झुरहा गांव के पास वन विभाग के कर्मियों ने पिकअप पर लदे शीशम के नौ बोटा लकड़ी को बुधवार की देर शाम में पिकअप सहित ज़ब्त किया है। बुधवार की देर शाम गश्ती पर निकले वन कर्मी गुप्ता सूचना के आलोक में छापेमारी कर शीशम लदे पिकअप जेएच 03आर 7633 को झुरहा गांव के पास पकड़ा। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर गाड़ी चालक भागने में सफल रहा। ज़ब्त लकड़ी विशुनपुरा का बताया जा रहा है। जिसे भागोडीह से विशुनपुरा ले जाया जा रहा था। इस संबंध में वन विभाग रमना के उप परिसर पदाधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि वन विभाग के वरीय पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शीशम के नौ बोटा लकड़ी व पिकअप को ज़ब्त किया गया है।
676 total views, 1 views today