Read Time:1 Minute, 14 Second
✍🏻 संवाददाता अरमान खान
गढ़वा:- आज दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर आगामी कर्मा पूजा एवं ईद-ए-मिलाद पर्व के दौरान सुरक्षात्मक तैयारी को लेकर पुलिस केंद्र गढ़वा स्थित परेड ग्राउंड में परिचारी प्रवर, पुलिस केंद्र गढ़वा के नेतृत्व में राइट कंट्रोल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान दंगारोधी उपकरणों, एम्बुलेंस, टीजी गन, स्मोक सेल, चिली ग्रेनेड एवं अन्य जरूरी उपकरणों के प्रयोग को लेकर अभ्यास किया गया। यह अभ्यास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने व संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए किया गया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव कुमार मंडल, परिचारी पंकज कुमार भारती सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।
