Read Time:3 Minute, 19 Second


विकास कुमार
मेराल । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेराल के एस डी मेमोरियल एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बोड़ा दौड़, बिस्किट रेस, कुर्सी रेस, 100 मी का दौड़, मैथ रेस, सुई धागा प्रतियोगिता, चम्मच मार्बल, तथा साइकिल रेस शामिल थे। वर्ग छः सात 7 एवं 8 के बालक वर्ग में कुर्सी रेस में अमित कुमार यादव प्रथम, पीयूष कुमार द्वितीय तथा ओमकार कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि बालिका वर्ग में अनुराधा कुमारी प्रथम, सना प्रवीण द्वितीय तथा राजप्रिया तृतीय स्थान प्राप्त की। कुर्सी रेस में वर्ग एक एवं दो से अरहान अंसारी प्रथम खुशनुमा कुमारी द्वितीय तथा शिवांगी कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की जबकि बालक वर्ग में शिवम कुमार प्रथम रणवीर कुमार द्वितीय तथा हिमांशु कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग 3 से बोड़ा रेस में प्रथम सत्यम कुमार, द्वितीय रऊफ अंसारी, तृतीय आदर्श कुमार रहे। चम्मच रेस में वर्ग 4 एवं 5 के बालक एवं बालिका वर्ग के संयुक्त रूप से प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम स्थान आदर्श कुमार, द्वितीय सुप्रिया तथा वर्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं में विकास कुमार, पीयूष कुमार, अभिषेक कुमार, दुर्गादास, शशि, शेखर, रविकांत, सिमरन खातून, साक्षी, सुमन, शबनम खातून, गोल्डी कुमारी, सुहाना नाज,फैजान, राजकिशोर, फंटूश कुमार, आदित्य कुमार शामिल है। प्रतियोगिता आयोजित होने से पूर्व विद्यालय के प्राचार्य एवं निदेशक द्वारा खेल दिवस के विषय में विद्यार्थियों के विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अरुण कुमार, गौतम कुमार, नसरीन खातून, अंशु कुमारी, रंजीत शाह देव, कीर्ति टोप्पो इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

