भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि नवरात्रि महापर्व जैसे पवित्र त्योहार में खुलेआम मांस मछली अंडे शराब की दुकान खुली हुई है जिससे पूजा पाठ में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है इससे झामुमो सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अविलंब कारवाई करते हुए दशहरा तक मांस मछली अंडे शराब की खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध लगाए। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में हिन्दू त्योहार पर हमेशा व्यवधान उत्पन्न करने का साजिश किया जा रहा है। हिन्दू त्योहार में झामुमो सरकार का दोहरा चरित्र हमेशा उजागर हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर त्योहार में स्थानीय स्तर पर समाजसेवी पुजा पंडाल के लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक होता है। उसके बाद भी मांस मछली अंडे शराब सहित अन्य व्यवस्था पर प्रशासन का ध्यान नहीं है अथवा झामुमो सरकार के दबाव में प्रशासन कारवाई नहीं कर रही है। उन्होंने झामुमो सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि आखिर हिन्दुओं के त्योहार में ही अव्यवस्था क्यों होता है झामुमो सरकार हिन्दुओं का खुलेआम अपमान करना बंद करें। उन्होंने कहा कि हर त्योहार में शांति समिति का बैठक होता है लेकिन फिर भी हिन्दू त्योहार में खुलेआम मांस मछली अंडे शराब का दुकान खुली हुई है सड़क किनारे दुकान लगाकर मांस पकाया जा रहा है श्रद्धालुओं को आने-जाने में काफी कठीनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि हिन्दू महापर्व नवरात्रि दुर्गा पूजा के दौरान मांस मछली अंडे शराब का दुकान बंद कराया जाए। एवं प्रशासनिक स्तर से साफ सफाई कानुन व्यवस्था ठीक किया जाए ताकी श्रद्धालुओं को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।