Read Time:2 Minute, 45 Second

गढ़वा शहर के बच्चों ने पहली बार स्टेट लेवल पे पदक जीतकर अपने गढ़वा जिला का नाम रौशन किया। संस्था – श्रीयोग स्केटिंग क्लब के 11 बच्चों ने 1 और 2 नवम्बर को रांची के खेलगांव में आयोजित 15th Jharkhand Roller Skating and skateboarding Championships 25 – 26 में अपनी प्रतिभा, हुनर और मेहनत से पदक जीत कर अपना, अपने स्केटिंग कोच श्री योगेश कुमार, अपने माता-पिता, अपने जिला गढ़वा शहर का मान-सम्मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में 17 जिले से लगभग 250 से अधिक स्केटिंग खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 200 mtr रेस में 4 – 6 एज ग्रुप में सैमुएल लकड़ा और 8 – 10 एज ग्रुप में आदर्श सिन्हा ने स्वर्ण पदक
और 500 mtr रेस में 6 – 8 एज ग्रुप में सार्थक कुमार और मोहित कुमार द्विवेदी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 500 mtr रेस में 12 – 15 एज ग्रुप में नैतिक 4 रैंक, उत्कर्ष 6 रैंक, 8- 10 एज ग्रुप में शौर्य 4 रैंक, जिब्रान 5 रैंक, समर्थ 6 रैंक, रुद्राक्ष 8 रैंक और 6 – 8 एज ग्रुप में नूरैज 8 रैंक प्राप्त किए। सभी के सभी बच्चे अपने एज ग्रुप में टॉप टेन में रहें। इन छात्रों को गढ़वा के श्रीयोग स्केटिंग क्लब के कोच श्री योगेश कुमार के बेहतर प्रशिक्षण, अच्छा मार्गदर्शन, बच्चों के माता-पिता का निरंतर सहयोग और बच्चों का जीतोड़ मेहनत ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्रीयोग स्केटिंग क्लब के कोच को कहना है कि अगर गढ़वा शहर के विधायक, डी.सी. सर, एस. डी. एम. सर का सहयोग मिला और बच्चों को प्रशिक्षण के लिए परोपर तरीके से उन्हें एक रनिंग ट्रैक मिला तो गढ़वा शहर के और भी बच्चे स्पीड स्केटिंग में ज्यादा से ज्यादा पदक और स्केटिंग हॉकी, स्केटिंग बॉलीबॉल में भी गढ़वा शहर के बच्चे परचम लहराएंगे।

