
ग्रामीण जिला ब्यूरो सुनील कुमार कि रिपोर्ट
बुधवार को भाजपा बिशुनपुरा मण्डल के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक अनंत प्रताप देव द्वारा किया गया शिलान्यास को बेबुनियाद बताया.
भाजपा बिशुनपुरा मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा विश्वकर्मा ने बताया की वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव बिशुनपुरा मुख्य पथ से दर्जीया तक पथ का शिलान्यास किया जो पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने 30.08.2024 को ग्रामीण कार्य विभाग से स्वीकृति दिलाये थे.जिसे वर्तमान विधायक जनता के सामने झूठ बोल रहे हैं की मेरे अथक प्रयास से सड़क लाया गया जो पूरी तरह झूठ एवं बेबुनियाद हैं.उन्होंने ने बताया की गढ़ परिवार को हमेशा से झूठ बोलने का पुराना इतिहास रहा हैं l
वर्तमान विधायक झूठ बोलकर पॉवर प्लांट के नाम पर लोगों को गुमराह कर सता में वापस आये. उन्होंने ने भवनाथपुर की जनता से वादा किया था की जब हम विधायक बनेंगे तो 6 महीनों में ही पॉवर प्लांट का कार्य शुरू करा देंगे जबकि वों अब अपनी वादों से मुक़्कर रहे हैं और जनता को ठगने का काम कर रहे है।
भाजपा नेता अशोक पासवान ने बताया की वर्तमान विधायक अनंत प्रताप देव के कथनी औऱ करनी में बहुत फर्क हैं. उनको विधायक बने एक साल हो गया हैं मगर वों अभी तक एक रूपये का कार्य बिशुनपुरा प्रखण्ड क्षेत्र के लिए स्वकृति दिलाने का काम नहीं किया।
सिर्फ बड़े-बड़े भाषण से जनता को निरंतर गुमराह करने का काम कर रहे है
वहीं पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा स्वीकृति दिलाये हुए योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं l
वहीं जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित ने बताया की विधायक अनंत प्रताप देव ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को छलने का कार्य किया हैं .
वे जनता कार्य करने के बजाय सिर्फ पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही पर गलत ब्यानबाजी कर रहे l
मौके पर युवा नेता चन्दन चंद्रवंशी, मांदीप मेहता उपस्थित थे l