0 0
Read Time:2 Minute, 57 Second

ग्रामीण जिला ब्यूरो सुनील कुमार कि रिपोर्ट


गांधी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में राज राजेन्द्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का पाँचवाँ मुकाबला बंशीधर नगर बनाम डंडई (सोनेहरा) टीम के बीच खेला गया. मुकाबला शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि अमहर पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह ने बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया.
टॉस जीतकर सोनेहरा की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी बंशीधर नगर की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट खोकर 199 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. बंशीधर नगर के बल्लेबाजों ने शुरू से ही सोनेहरा के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और चौकों-छक्कों की बरसात कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनेहरा की टीम बंशीधर नगर के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई. सधी हुई गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के दबाव में सोनेहरा की पूरी टीम मात्र 12वें ओवर में 56 रनों पर सिमट गई. इस तरह बंशीधर नगर की टीम ने यह मुकाबला 143 रनों के बड़े अंतर से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की.
मैच के बाद मुख्य अतिथि मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के टूर्नामेंट युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करते हैं. इससे न केवल प्रतिभाओं को मंच मिलता है. बल्कि आपसी भाईचारा और अनुशासन की भावना भी मजबूत होती है.
इस मौके पर विजय चौरसिया, रामेश्वर चन्द्रवंशी, टूर्नामेंट संयोजक बलराम पासवान, प्रशांत गुप्ता, सचिन गुप्ता, खेल प्रभारी ललन गुप्ता, क्लब अध्यक्ष नन्हकू गुप्ता, दीपक ठाकुर, गुरु पाल, विकास ज्वेलर्स के प्रोपराइटर विकास सोनी, अभय पाल सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व दर्शक मौजूद थे.

About Post Author

chandeshraj1

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *