कांडी प्रखंड से दयानंद यादव की रिपोर्ट
गढ़वा जिला मुख्यालय सहित जिले के कई गांव में तपती धूप और गर्मी से जल स्तर नीचे हो गया है जिससे कई जगहों पर पानी की किलत हो गई है झारखंड सरकार की घर घर जल नल योजना गरीब जनता के लिए हाथी के दांत साबित हो रही है केंद्र सरकार की योजनाएं के प्रति झारखंड सरकार उदासीन है जिले के डंडई डंडा चिनिया आदि कई प्रखंड में आज भी कुआं के पानी पीने को लोग मजबूर है सरकार द्वारा जलमिनार लगवाया गया था जलमीनार लगाने के तीन महीने बाद ही बंद पड़े है कोई देखने वाला नही है लाखो रुपए खर्च करके गांव गांव में हैंड पंप लगवाया गया लेकिन अक्सर हैंड पंप बंद पड़े है कोई देखने वाला नही है उदाहरण स्वरूप महत्वपूर्ण जगहों जैसे कांडी प्रखंड के कांडी प्लस टू स्कूल का जलमिनार कई महीनो से खराब है कांडी मिडिल स्कूल का हैंड पंप कई महीनो से खराब है जिससे बच्चों को पानी की किल्लत झेलना पड़ रहा है कांडी पुराना स्वास्थ केंद्र का हैंड पंप खराब पड़ा है कांडी मुख्य बाजार का चापानल खराब है जिससे बाजार आने वाले लोगो को पानी का किल्लत झेलना पड़ रहा है गर्मी और पानी की किल्लत को देखते हुए उपायुक्त महोदय से आग्रह है की जिला के सभी प्रखंडों में खराब पड़े चापानल और जलमिनार की जांच कराकर बनवाया जाय जिससे ग्रामीणों को पानी की किल्लत से निजात मिल सके
भवदीय
रामलाला दुबे अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला गढ़वा
268 total views, 1 views today