कांडी प्रखंड सेदयानंद यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत हरिहरपुर में सभी पंचायत वासियों की सहयोग से भव्य चैता दुगोला प्रोग्राम का कार्यक्रम रखा गया जिसका मुख्य अतिथि भवनाथपुर विधानसभा 81 क्षेत्र के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने फीता काटकर कार्यक्रम की सुभारंभ की।
इस चैता दुगोला कार्यक्रम में बिहार एवं झारखंड को कलाकारों को चैता लोकगीत के माध्यम से मुकाबला कराया गया। झारखंड की ओर से भोजपुरी लोकगीत गायक उपेंद्र सिंह और बिहार की ओर से लोकगीत गायक सिदेश राम के द्वारा कड़ी चैता दुगोला कार्यक्रम देखा गया। जिसमें कमेटी द्वारा झारखंड कलाकार को 18 अंक एवं बिहार के कलाकार को 17 अंक दिया गया इस अनुसार से झारखंड के कलाकार ने 1 से बढत बनाकर जीत हासिल किया।
हरिहरपुर कमेटी द्वारा सभी पत्रकारों एवं कलाकारों को अंग वस्त्र के साथ-साथ शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इस चैता दुगोला कार्यक्रम कार्यक्रम में अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव विमलेश्वर सिंह, महेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह, संगठन मंत्री सुनील सिह, व्यवस्थापक कामता प्रताप सिंह ,नंद बिहारी सिंह, सदस्य रिशु सिंह बबलू सिंह रोहित सिंह शिवम सिंह सहित अनेकों ग्रामीण सदस्य थे।
इस कार्यक्रम में उपस्थित कांडी उत्तरी क्षेत्र जिला पार्षद उम्मीदवार पति दिनेश राम, इमामुद्दीन खान, अशोक प्रसाद, हरिहरपुर पंचायत मुखिया रंजू देवी, हरिहरपुर दक्षिणी क्षेत्र पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार पति दयानंद यादव राम कृष्णा राम मझिगॉवा भाभी मुखिया उम्मीदवार पति मनोज राम सहित अनेकों ग्रामीणों लोग उपस्थित थे
803 total views, 1 views today