खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्टखरौंधी प्रखंड के कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया के बैगई टोला के चानि सिला के लोग गर्मी के दिन में पानि के लिए किल्लत हो रहे हैं लोग। लोगों ने बताया कि लगभग 4साल पहले एक चम्पाकल का बोर हुआ था लेकिन उसमें 3साल से उसमे पानी नहीं आ रहा है। लोगों ने बताया कि पानी के लिए हमलोग को 1किलो मिटर दूर जाना पड़ता है । लोगों ने बताया कि धूप के दिनों में हमलों पानी के बिना कैसे रहेंगे। चानि सिला के लोगों ने BDO गणेश कुमार महतो जी से मांग किया है कि एक चम्पाकल या जलमीनार कि व्यवस्था कि जाए ताकि हमलोगो को धूप के दिनों में पानी कि किल्लत न हो। वही इस मौके पर लालधारी बैठा ,रामू रजक,पुटन बैठा,गौरव कुमार रवि, एवं काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थे।
खरौंधी प्रखंड के कुपा पंचायत के ग्राम चौरिया के बैगई टोला के चानि सिला के लोग गर्मी के दिन में पानि के लिए किल्लत हो रहे हैं लोग। लोगों ने बताया कि लगभग 4साल पहले एक चम्पाकल का बोर हुआ था लेकिन उसमें 3साल से उसमे पानी नहीं आ रहा है। लोगों ने बताया कि पानी के लिए हमलोग को 1किलो मिटर दूर जाना पड़ता है । लोगों ने बताया कि धूप के दिनों में हमलों पानी के बिना कैसे रहेंगे। चानि सिला के लोगों ने BDO गणेश कुमार महतो जी से मांग किया है कि एक चम्पाकल या जलमीनार कि व्यवस्था कि जाए ताकि हमलोगो को धूप के दिनों में पानी कि किल्लत न हो। वही इस मौके पर लालधारी बैठा ,रामू रजक,पुटन बैठा,गौरव कुमार रवि, एवं काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थे।
589 total views, 2 views today