Read Time:1 Minute, 3 Second
गढ़वा दृष्टि #ARMAN की रिपोर्ट
भवनाथपुर विधानसभा विधायक भानु प्रताप शाही के द्वारा कल यानी 28/4/2022 दिन गुरुवार सुबह 8 बजे से बिजली की घोर समस्या को ले कर श्री वंशीधर नगर में भाजपा के द्वारा प्रदर्शन कर सोई हुई सरकार को जगाने और जनता की परेशानी को बताने के लिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें पाँकी विधनसभा के विधायक शशिभूषण मेहता जी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल रहेंगे।
वही भवनाथपुर विधानसभा के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने लोगों से आग्रह किया है कि बिजली के इस घोर समस्या को लेकर प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोग आए और इस प्रदर्शन को सफल बनाए। और इस सोई हुई सरकार को जगाएं।
780 total views, 2 views today