झारखंड की बड़ी ख़बर, कुएं में उतरे 4 मजदूरों की मौत
कुएं की सफाई के दौरान कुएं में उतरे चार मजदूरों की मौत जहरीली गैस के रिसाव होने से गई।
गिरिडीह के देवरी थाना के बरवाबाद में कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस का रिसाव होने से चार मजदूर बेहोश हो गए. बेहोश हुए मजदूरों को किसी तरह से कुएं से निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. इलाज के दौरान एक अन्य की भी मौत हो गयी।बिहार के जमुई के खैरा स्थित लालपुर गांव निवासी मजदूर अबोध विश्वकर्मा व सागर विश्वकर्मा गिरिडीह के बरवाबाद गांव निवासी गिरजा विश्वकर्मा के कुएं की सफाई में लगे हुए थे।सफाई के दौरान सागर बेहोश हो गया. सागर के बेहोश होने पर अबोध ने बाहर निकालने के लिए आवाज लगायी। वहीं घर के लोगों के द्वारा शोर मचाकर गांव के लोगों को बुलाया गया।इस बीच अबोध भी बेहोश हो गया। दोनों बेहोश मजदूरों को कुएं से निकालने पहुंचे बरवाबाद गांव के सतीश विश्वकर्मा उर्फ भिखारी व महेश विश्वकर्मा कुएं में उतरते ही बेहोश हो गए।गांव के लोगों को किसी तरह से चारों को अस्पताल भेजा गया।अस्पताल में सागर विश्वकर्मा (24 वर्ष), अबोध विश्वकर्मा (27 वर्ष) व बरवाबाद गांव के महेश विश्वकर्मा (20 वर्ष) व सतीश की मौत हो गयी।
493 total views, 2 views today