बंशीधर नगर (गढ़वा):- सावन माह के प्रथम सोमवार को राजा पहाड़ी शिव मंदिर प्रांगण में एक माह तक चलने वाले श्रावणी महोत्सव का शुभारंभ गढ़वा जिले के प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह करेंगे। यह जानकारी मंदिर कमेटी के सचिव नंदलाल प्रसाद ने दिया है। बताते चलें कि यहां के श्रावणी महोत्सव का शुभारंभ प्रतिवर्ष सावन के प्रथम सोमवार को प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा किया जाता रहा है। इस वर्ष भी पीडीजे के द्वारा श्रावणी महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा। इसकी सारी तैयारी मंदिर कमेटी की ओर से पूरी कर ली गई है। सावन को लेकर मंदिर सहित पूरे प्रांगण को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वैसे तो यहां सालों भर दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी रहती है। पर सावन माह में दर्शन पूजन के लिए शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। स्थानीय शिव भक्तों के अलावे झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से कांवर लेकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्त आते हैं। दर्शन-पूजन के लिए राजा पहाड़ी शिव मंदिर आने वाले श्रद्धालु भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ख्याल मंदिर कमेटी की ओर से रखा जाता है।
566 total views, 4 views today