अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट रमना- बीडीओ ललित प्रसाद सिंह ने सिलीदाग पंचायत के तीन पंचायत स्वयंसेवको को कार्य मे लापरवाही बरते जाने के आरोप में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास के कार्य से मुक्त कर दिया है। जिन स्वयंसेवको को कार्यमुक्त किया गया है,उनमे राकेश कुमार सिंह कुशवाहा,पवन कुमार मेहता एवं आशा देवी का नाम शामिल है।इस सम्बंध में बीडीओ की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि वितीय वर्ष 2016 -21 में आपके पंचायत की प्रगति काफी धीमी रही है। बार-बार निर्देशित करने के बावजूद आवास पूर्णता में रुचि नही ली जा रही है।इससे यह प्रदर्शित होता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण जैसे महत्वकांक्षी योजना में घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरती जा रही है।इस कृत के लिए उपरोक्त स्वयंसेवको को आवास के कार्य से मुक्त किया जाता है।

Read Time:1 Minute, 23 Second