जिला ब्यूरो अरमान खान
श्री बंशीधर नगर : ज्ञान ज्योति क्लब के तत्वावधान में मां काली पूजा का भव्य आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया।श्री बंशीधर नगर के पश्चिम मोहल्ला टिकर के बाँकि नदी के तट पर जान ज्योति क्लब परिसर में सजीव और आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई, जिसकी सजावट देखते ही बनती थी। पूजा स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। पूजा अर्चना विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुई।
क्लब के अध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि मां काली की पूजा का उद्देश्य समाज में शक्ति, साहस और एकता का संदेश फैलाना है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी क्लब के सभी सदस्यों और स्थानीय श्रद्धालुओं के सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पूजा के दौरान भजन-कीर्तन और देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
अगले दिन गाजे-बाजे और जयकारों के साथ प्रतिमा विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा के दौरान पूरे नगर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल लगातार गश्त करता रहा, जिससे पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
भक्तों ने मां काली से सुख-समृद्धि, शांति और नगर के कल्याण की कामना की। पूजा में उपस्थित कमिटी के उपाध्यक्ष काजू कुमार,सचिव अंकित कुमार,सदस्य राहुल कुमार,राजा कुमार,सत्येंद्र कुमार,आराम कुमार,हिमांशु कुमार,सूरज और भोला के साथ काफी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित थे।

Read Time:2 Minute, 23 Second